MT and Multitasking Staff MTS Recruitment 2023 : 10 वी पास के लिए MT/MTS में बम्फर भर्ती

Goverment Jobs की तैयारी कर रहे युवा के लिए बहुत ही अच्छी खबर है। MT and Multitasking Staff MTS Recruitment 2023 भर्ती पोस्ट के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है जो भी अभ्यर्थी इस आईबी एमटी और एमटीएस की रिक्त भर्तियों में रुचि रखते हैं वह 14 अक्टूबर 2023 से इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं इस भर्ती की संपूर्ण जानकारी इस लेख में हम आपको बताने वाले हैं |

पोस्ट का नाम  MT and Multitasking Staff MTS Recruitment 2023 
भर्ती का नाम  MT and Multitasking Staff MTS Recruitment 2023
आवेदन शुरू  14 अक्टूबर 2023 
आवेदन की अंतिम तिथि  13 नवंबर 2023 
पदों की संख्या  कुल पद 677
राज्य  मध्य प्रदेश 
आवेदन प्रक्रिया  ऑनलाइन 
ऑफिसियल वेबसाइट  cdn.digialm.com

भर्ती का नाम (Bharti ka name)

MHA Intelligence bureau ib security assistant SA/ Moter transport MT and Multitasking Staff MTS Recruitment 2023 

पदों की संख्या (Total post) 

आईबी एसए एमटी और एमटीएस के भर्ती पदों की संख्या 677 है। 

पोस्ट नाम  पदों की संख्या  पात्रता 
Ib security assistant SA/Moter transport MT 362
  • भारत में किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा दसवीं की परीक्षा उत्तीर्ण लंब ड्राइविंग लाइसेंस मोटर तंत्रज्ञान 1 साल का ड्राइविंग अनुभव
  •  जिस राज्य के लिए उम्मीदवार ने आवेदन किया है उसका अधिवास प्रमाण पत्र
IB Multi Tasking Staff MTS/Gen 315
  • भारत में किसी भी मानता प्राप्त बोर्ड से कक्षा दसवीं की परीक्षा उत्तीर्ण
  • जिस राज्य के लिए उम्मीदवार ने आवेदन किया है उसका अधिवास प्रमाण पत्र

Vacancy Details

पोस्ट नाम  EWS OBC SC ST UR Total 
Ib security assistant SA/Moter transport MT  17 60 34 30 221 362
B Multi Tasking Staff MTS/Gen 42 60 0 25 183 315

आवेदन करने के लिए महत्वपूर्ण तिथियां 

आईबी एसए/एमटी और एमटीएस भर्ती में आवेदन करने की प्रारंभ तिथि 14 अगस्त 2023 से इसके आवेदन प्रारंभ हो जाएंगे और आवेदन करने की अंतिम तिथि 13:11:2023 तक रखी गई है परीक्षा शुल्क की भुगतान की अंतिम तिथि 13:11:2023 एवं परीक्षा के पहले प्रवेश पत्र उपलब्ध हो जाएंगे।

MT and Multitasking Staff MTS Recruitment 2023 आवेदन फार्म भरने का शुल्क 

इस भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन शुल्क अलग-अलग कैटेगरी में रखा गया है सामान्य/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के लिए ₹500 का शुल्क रखा गया है एवं एससी/एसटी वालों के लिए ₹50 का तथा सभी श्रेणी की महिलाओं के लिए ₹50 का आवेदन शुल्क रखा गया है। जिसका भुगतान आप एमपी ऑनलाइन डेबिट कार्ड क्रेडिट कार्ड नेट बैंकिंग पेटीएम के द्वारा कर सकते हैं।

आवेदन करने के लिए आयु सीमा 

इस भर्ती परीक्षा के लिए अलग-अलग पदों के लिए अलग-अलग आयु सीमा निर्धारित की गई है आवेदन करने की न्यूनतम आयु 18 वर्ष रखी गई है एवं अधिकतम आयु एसए/एमटी पद के लिए 27 वर्ष और अधिकतम आयु एमटीएस पद के लिए 25 वर्ष की रखी गई है।

आवेदन करने के लिए योग्यता पात्रता 

 इस भारती में आवेदन करने की योग्यता कम से कम दशमी परीक्षा उत्तीर्ण रखा गया है अधिक जानकारी के लिए आप ऑफीसर नोटिफिकेशन पढ़ सकते हैं।

नोटिफिकेशन कैसे डाउनलोड करें

नोटिफिकेशन डाउनलोड करने के लिए आप भोपाल एम्स की ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं या फिर डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके भी आप डाउनलोड कर सकते हैं।

भर्ती के आवेदन कब से शुरू होंगे

के आवेदन 14 अक्टूबर 2023 से लेकर 13 नवंबर 2023 तक इसके फॉर्म भरे जाएंगे। तथा परीक्षा की तिथि अभी निर्धारित नहीं की गई है।

MT and Multitasking Staff MTS Recruitment 2023 

आवेदन कैसे करें 

  1. सबसे पहले आपको cdn.digialm.com पर जाना होगा।
  2. इसके बाद रजिस्टर पर क्लिक करना है।
  3. अब यहां पर आपको अपनी सभी जानकारी सही-सही डालनी है जैसे आपका नाम मोबाइल नंबर एड्रेस इसके बाद नेक्ट पर क्लिक करना है
  4. अब आपको लागिन पर क्लिक करना है।
  5. अपना यूजर नेम और पासवर्ड डाल देना है।
  6. अब मांगी गई जानकारी को सही सही भरे।
  7. आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें।
  8. आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
  9. अब आपका आवेदन सफलतापूर्वक हो जाएगा।
  10. आवेदन की रसीद अवश्य प्रिंट करें।

कुछ जरूरी निर्देश

आवेदक कर्ता अपनी अपनी सभी जानकारी सही-सही भरे।

  • मांगे गए दस्तावेज अपलोड की ओरिजनल प्रमाणित प्रति ही अपलोड करें।
  • फॉर्म सबमिट करने से पहले एक बार सभी चीज अवश्य जांचें।
  • आवेदन करते समय फोटो 3 माह से पुराना नहीं होना चाहिए।
  • पासपोर्ट फोटो पर आवेदक का नाम तथा फोटो खिंचवाने का दिनांक लिखा होना चाहिए।
  • शुल्क जमा की प्रक्रिया पूर्ण करें नहीं तो आपका फार्म निरस्त किया जा सकता है।
  • शुल्क जमा करने के बाद उसका प्रिंट अवश्य लें।
  • अधिक जानकारी हेतु आफिशियल नोटिफिकेशन पढ़ें।

निष्कर्ष 

  • MHA Intelligence bureau ib security assistant SA/ Moter transport MT and Multitasking Staff MTS Recruitment 2023  के लिए इस लेख में आपको सभी जानकारी प्राप्त हो गई होगी अगर आप इस भर्ती के लिए रूचि पात्रता रखते हैं तो आप इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं अगर आपका और कोई प्रश्न हैं तो कमेंट पर अवश्य बताएं।
ऑफिसियल वेबसाइट  यहाँ क्लिक करे
नोटिफिकेशन  यहाँ क्लिक करे 

Leave a comment