Voter Card Correction Kaise Kare : मोबाइल फोन की मदद से वोटर आईडी कार्ड में घर बैठे सुधार सकते हैं तो इसलिए को शुरू से लेकर अंत तक अवश्य पढ़ेंवोटर आईडी कार्ड एक ऐसा जरूरी डाक्यूमेंट बन गया है जो हर जगह उपयोग किया जाता है । वोटर कार्ड का प्रमुख का उपयोग बोर्ड डालने के लिए किया जाता है और यह भारतीय होने का प्रमाण भी होता है लेकिन कई बार इस कार्ड में कुछ गलती हो जाने के कारण बहुत सारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है जिसे सुधार करने के लिए अब आपको ऑफिस के चक्कर खाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी अब आप अपने मोबाइल फोन से ही अपने वोटर कार्ड को घर बैठे सुधार सकते हैं
पोस्ट का नाम | Voter Card Correction Kaise Kare : ऑनलाइन वोटर आईडी में सुधार करें 2023 |
लाभार्थी | भारत के सभी नागरिक |
आवेदन प्रक्रिया | ऑनलाइन/ऑफलाइन |
ऑफिसियल वेबसाइट | voters.eci.gov.in |
और यह कार्ड बनने के बाद आपके घर पर डाक द्वारा पहुंच जाता है तो अगर आपके वोटर कार्ड में कुछ भी गलत है जैसे नाम पता पिता का नाम उम्र तो आप इस समय रहते सुधार जरूर करवा ले इस आर्टिकल की मदद से हम आपको बताने वाले हैं कि Voter Card Correction Kaise Kare मोबाइल फोन की मदद से वोटर आईडी कार्ड में घर बैठे सुधार सकते हैं तो इसलिए को शुरू से लेकर अंत तक अवश्य पढ़ें और अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें ताकि यह महत्वपूर्ण जानकारी उनके भी काम आए |
वोटर आईडी कार्ड क्या है
Voter Card Correction Kaise Kare कार्ड को चुनाव आयोग जारी करता है यह भारतीय नागरिक होने का प्रमाण में कार्यकर्ता है और इस कार्ड से भारतीय नागरिक मतदान कर सकता है इस कार्ड में आपसे संबंधित सभी जानकारी होती है यह कार्ड विशेष डॉक्यूमेंट के रूप में भी कार्य करता है जिसे आप कहीं भी इस्तेमाल कर सकते हैं|
वोटर आईडी कार्ड के फायदे
- यह कार्ड भर्ती होने के प्रमाण पत्र के रूप में काम करता है
- यह कार्ड विशेष दस्तावेज के रूप में भी काम करता है जिसे आप कहीं भी इस्तेमाल कर सकते हैं और सरकारी योजनाओं का लाभ ले सकते हैं
- वोटर आईडी कार्ड का इस्तेमाल करके आप मतदान कर सकते हैं
नए वोटर कार्ड के लिए पात्रता
नए वोटर आईडी कार्ड के लिए
- आवेदक भारतीय नागरिक होना चाहिए
- आवेदन कर्ता के पास आधार कार्ड होना चाहिए
- आवेदक के पास मोबाइल नंबर और अन्य प्रमाणित डाक्यूमेंट होना चाहिए
वोटर आईडी सुधार के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट
- वोटर कार्ड का एपिक नंबर
- मोबाइल नंबर
- आधार कार्ड नम्बर
- ईमेल आईडी
- प्रमाण के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट जैसे आधार कार्ड,10 वी की अंकसूची,जन्म प्रमाण पत्र
Voter Card Correction Kaise Kare
- सबसे पहले वोटर आईडी की ऑफिसियल वेबसाइट https://voters.eci.gov.in/ ओपन करें
- इसके बाद ऊपर sign up के बटन पर क्लिक करे और अपना मोबाइल नंबर और जीमेल आईडी डाल के कंटीन्यू पर क्लिक करें |
- अब अपना पूरा नाम और एक पासवर्ड बनाले और सेंड otp पर क्लिक करे | और अपने मोबाइल पर आया हुआ otp इंटर करे और समिट करे |
- अब आपको लॉगिन करने के लिए बोला जायेगा तो लॉगिन बटन पर क्लिक करे और अपना मोबाइल नंबर और जो आपने पासवर्ड बनाया था उसे दाल कर लॉगिन करे |
वोटर आइडी में सुधार करने के लिए वेबसाइट के होम पेज पर Fill Form 8 पर क्लिक करना है | यहाँ पर आपको 2 ऑप्सशन मिलते है 1,self ऑप्सशन यहाँ से आप अपने वोटर कार्ड में सुधार कर सकते है | 2, other elector का तो यहाँ से आप किसी दूसरे वोटर कार्ड को सुधार सकते है | किसी एक ऑप्सशन पर क्लिक करने के बाद आपको वोटर कार्ड का epic नंबर एंटर करना है |
- इसके बाद वोटर जानकरी आपको दिखेगी तो आपको ok पर क्लिक करना है और उसके बाद 4 ऑप्सशन दिखेंगे तो आपको correction of entries in existing electoral roll पर क्लिक करना है | और ok पर क्लिक करना है |
Fill Form 8 ओपन हो जायेगा यहाँ पर फॉर्म को 5 स्टेप में आपको फील करना है
- Select state,District,AC/PC
- Details
- Sumite application for
- Declaration
- Submission
Select state,District,AC/PC : इस ऑप्सशन में आपको सब पहले से ही भरा मिलेगा जैसे आपका प्रदेश ,जिला,पोस्ट आदि तो आपको next पर क्लिक करना है तो अगला ऑप्सशन ओपन हो के आएगा |
Details : इस ऑप्सशन में आपको आपका आधार नंबर,अपना मोबाइल नंबर और अगर आपके पास जीमेल आईडी है तो उसे भी डालना है और Next पर क्लिक करना है |
Sumite application for : यहाँ पर आपको अपने वोटर कार्ड में सुधार करना है उसे सेलेक्ट करना है जैसे नाम ,जेंडर ,एड्रेस ,पिता का नाम ,फोटो आदि आप अपने अनुसार सेलेक्ट करेंगे |
जैसे आप किसी ऑप्सशन पर क्लिक करेंगे जैसे नाम सुधार पर क्लिक करेंगे तो इसका कॉलम खुल कर आ जायेगा जहा पर आपको अपनी जानकारी भरनी है और proof के लिए कोई डॉक्यूमेंट भी अपलोड करना पड़ेगा
Declaration: यहाँ पर आपको अपने जगह का नाम डालना है और नेक्स्ट पर चले जाना है |
Submission: अब आपको कैप्चर भरने के बाद priview पर क्लिक करना है
और आपको एक बार सभी चीजे चेक कर लेना है अगर कोई opstion गलत हो तो उसे आप सुधार करे अगर सभी जानकारी सही है तो समिट करे | और अब आपका आवेदन सुधार के लिए चला जायेगा और आपको एक नंबर भी देदिया जायेगा जहा से आप अपने किये गए आवेदन को ट्रैक कर पाएंगे |
वोटर वोटर आईडी कार्ड सुधार कितने दिनों में होता है
वोटर आईडी सुधार होने के लिए 10 से 20 दिन का समय लग सकता है इसकी जानकारी के लिए आप ट्रेकिंग नम्बर से अपने आवेदन को ट्रैक करते रहे
वोटर आईडी कार्ड ऑफलाइन सुधार कैसे करें
- वोटर आईडी कार्ड में सुधार करने के लिए आपको फॉर्म 8 चाहिए होगा जिसे आप अपने ऐरिए का BlO या फिर ऑनलाइन शॉप से ले सकते हैं
- इस फॉर्म में आपको अपनी सारी जानकारी दिए गए कॉलम में सही-सही डालनी है।
- इसके बाद आप जिस चीज को सुधार करना चाहते हैं उसे पर आपकी कीजिए और उसके प्रमाण पत्र की फोटो कॉपी इस फार्म के साथ लगाकर आपको अपने BLO को देना होगा तथा बीएलओ द्वारा आपके वोटर कार्ड में सुधार करवा दिया जाएगा
निष्कर्ष
दोस्तों मै यह आशा करता हु की मेरे इस लेख के मदद से आपको वोटर कार्ड में सुधार कैसे करे इसके बारे में सभी जानकारी मिल गयी होगी अगर आपके मन में और कोई सवाल है तो आप कमैंट्स में जरूर पूछियेगा |