mp UG admission 2024 mp के युवा छात्र/छात्राये 12 की परीक्षा उत्र्तीण कर ग्रेजुएट होना चाहते है B.A., B.Sc.,B.Com.,B.A.LLB करना चाहते है तो इसके लिए मध्यप्रदेश शाशन ने आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है |
जिसमे आप आवेदन कर अपने पसंद के अनुशार किसी भी फील्ड में ग्रेजुएशन कर सकते है | जिसकी सभी जानकारी मै आपको इस ब्लॉग पोस्ट में देने वाला हूँ |
UG प्रोग्राम क्या होता है –
बहुत से छात्रों को यह नहीं पता की ug प्रोग्राम क्या होता है तो मै बता दू की ug प्रोग्राम Undergraduate प्रोग्राम है जिसे ग्रेजुएशन कहते है | इसमें आप अपने इक्षा अनुशार किसी भी कोर्श में ग्रेजुएशन कम्प्लीट कर सकते है |
Undergraduate कितने वर्ष का होता है-
Under Graduate 4 वर्ष का होता है |
ग्रेजुएशन की फीस कितनी होती है –
ग्रेजुएशन की सरकारी कालेज में फीस 3000 से 6000 रुपये के बीच होती है वही प्राइवेट कालेज में 5000 से 10000 के बीच हो सकती है |
ग्रेजुएशन में होने वाले कोर्स –
ग्रेजुएशन आप किसी भी विषय के साथ पूरा कर सकते है जैसे आपको विज्ञान पसंद है तो आप BSC कर सकते है | अगर आप आर्ट के साथ है तो आप BA कर सकते है,अगर आप को कंप्यूटर में शौख है तो आप BCA कर सकते है,अगर आप वकील बनना चाहते है तो LLB भी कर सकते है | अगर आपका बिजनैस में इंटरस्ट है तो आप BBA कर सकते है |
ग्रेजुएशन में एडमीशन कैसे ले-
ग्रेजुएशन में एडमिसन लेने के लिए सबसे पहले आपको यह डिसाइड करना होगा की आपको ग्रेजुएशन प्राइवेट करना है या रेगुलर इसके इसके लिए सबसे पहले आपको mp epravesh के पोर्टल पर अपना रजिस्ट्रेशन करवाना होता है। इसके बाद आपको कॉलेज की चॉइस फिलिंग करना होता है जिसमें आपको कॉलेज सेलेक्ट करना होता है। इसके बाद आपको कॉलेज allotment होता है फिर आपको कॉलेज में जाकर अपना डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन करवाना होता है उसके बाद आपको निर्धारित फीस का भुगतान ऑनलाइन भी करना होता है ऐसी प्रक्रिया से आपका ग्रेजुएशन में एडमिशन होता है
MP UG admission 2024 Date :
New registration (2 round) – 27 may start
Choise Filling – 27 may start
Edit ragistration – 28 may
Edit choise Filling- 28 may
UG COURSE में आवेदन करने के लिए पात्रता –
ग्रेजुएशन में एडमिशन लेने के लिए आपको बारहवीं की परीक्षा उत्तीर्ण करना आवश्यक है।
UG COURSE admission हेतु डाक्यूमेंट :
UG course में आवेदन करने के लिए आपको कुछ डाक्यूमेंट की आवश्यकता होगी जिसमें।
आवेदक की फोटो
आवेदक का सिंगनेचर
आवेदक का निवास प्रमाण पत्र
दसवीं एवं बारहवीं की अंकसूची
स्वयं का आधार कार्ड
समग्र आईडी
आय प्रमाण पत्र
जाति प्रमाण पत्र ( यदि लागू हो तो)
स्वयं का चालू मोबाइल नंबर
स्वयं की चालू ईमेल आईडी
संबल कार्ड
Graduation करने के लिए Best University –
- BARKATULLAH UNIVERSITY, BHOPAL
- KRANTISURYA TANTYA BHIL VISHWAVIDYALAYA, KHARGONE
- DEVI AHILYA UNIVERSITY, INDORE
- MAHARAJA CHHATRASAL BUNDELKHAND UNIVERSITY, CHHATARPUR
- RANI AWANTIBAI LODHI VISHWAVIDYALAYA, SAGAR
- JIWAJI UNIVERSITY, GWALIOR
- KRANTIVIR TATYA TOPE VISHWAVIDYALAY, GUNA
- AWDESH PRATAP SINGH UNIVERSITY, REWA
- PANDIT SHAMBHU NATH SHUKLA VISHWAVIDYALAYA, SHAHDOL
UG course की लिस्ट-
अगर आप बारहवीं में साइंस.मैथ,आर्ट,कामर्स में से कोई भी विषय लिए थे और आपको समझ नहीं आ रहा की मैं किस कोर्स में graduation करूं।
तो मैं आपको एक ट्रिक बताता हूं जिसकी मदद से आप अपने कोर्स के मुताबिक कोर्स की लिस्ट देख सकते हैं इसलिए सबसे पहले epravesh की वेबसाइट पर आना है।
यहां सबसे ऊपर की तरफ COURSES पर क्लिक करना है।
अब course level पर undergraduate को सलेक्ट करें।
अब आपको जिस भी विषय से ग्रेजुएशन करना है उसे सलेक्ट करके।
View list course पर क्लिक करें।
अब यहां पूरी कोर्स की लिस्ट खुल जाएगा।
UG COURSE admission process-
- सबसे पहले गूगल टाइप करें Mp epravesh
- अब Epravesh की ऑफिशल वेबसाइट पर क्लिक करें।
- Undergraduate के आप्शन पर क्लिक करें।
- अब यहां पर नया पेज खुलेगा जहां पर आपको बहुत सारे आप्शन दिखेंगे।
- यहां न्यू रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करें।
- यहां पर आपको सबसे पहले अपनी basic details 12की अंकसूची के अनुसार भरें।
- अब नेक्स्ट पर क्लिक करके contact details भरें।
- अब अपनी qualification details को सही सही भरें।
- उसके बाद अपनी फोटो और अपना सिग्नेचर अपलोड करें।
- अब मांगे गई आवश्यक दस्तावेज को अपलोड करें।
- अब अपना रजिस्ट्रेशन लॉक कर दें एवं निर्धारित स्वरूप का भुगतान कर अपना रजिस्ट्रेशन कंफर्म कर ले।
UG COURSE admission choise Filling प्रक्रिया –
UG course मैं एडमिशन लेने के लिए आपको चॉइस फिलिंग करना पड़ता है जिसमें आपको अपना कोर्स एवं कॉलेज का चयन करना पड़ता है तो चलिए जानते हैं कि कैसे आप UG course के लिए चॉइस फिलिंग कर सकते हैं-
- सबसे पहले गूगल पर लिखे mp epravesh ।
- Epravesh की ऑफिशल वेबसाइट पर क्लिक करें।
- अब यूजी कोर्स पर क्लिक करें।
- यहां पर चॉइस फिलिंग के ऑप्शन पर क्लिक करें।
- अब अपना आवेदन क्रमांक अपनी जन्मतिथि एवं अपना पासवर्ड डालकर व्यू डिटेल पर क्लिक करें।
- अगर आप अपना आवेदन क्रमांक या फिर अपना पासवर्ड भूल गए हैं तो आप यहां से फॉरगेट पासवर्ड पर क्लिक कर सकते हैं।
- इसके बाद आपकी सभी डिटेल यहां पर आ जाएगी
- अब अपनी पसंद के अनुसार अपना कोर्स एवं कॉलेज का चयन करें
- निर्धारित शुल्क का भुगतान कर अपनी चॉइस फिल्म को कंफर्म करें ।
- भुगतान करने से पहले सभी चीज एक बार अवश्यचेक कर ले।
- इस तरह आप यूजी कोर्स के लिए choice filling कर सकते हैं।