10 वीं में अगर आपके 50% है या आप ITI किए हुए हैं तो आपके लिए खुशखबरी है रेलवे के द्वारा Railway ICF Chennai apprentice Job requirement के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू है जिसमें आप आवेदन करके रेलवे में अप्रेंटिस कर सकते हैं जिसमें आपको नौकरी पाने में आसानी होगी तो अगर आप रेलवे में अप्रेंटिस करना चाहते हैं तो इस पोस्ट को शुरू से लेकर अंत तक अवश्य पढ़ें इस पोस्ट में मैं आपको सभी जानकारी देने वाला हूं।
नौकरी का विवरण:
नौकरी का नाम | Railway ICF Chennai apprentice Job requirement |
विभाग का नाम | Railway ICF Chennai |
नौकरी का स्थान | Chennai |
आवेदन की तिथि | 22 मई 2024 |
आवेदन की अंतिम तिथि | 22 मई 2024 |
पदों की संख्या | 21 जून 2024 |
आवेदन प्रकार | ऑनलाइन |
ऑफिसियल वेबसाइट | https://icf.indianrailways.gov.in/ |
पदों की संख्या –
आईसीएफ चेन्नई द्वारा अप्रेंटिस पदों के लिए भर्ती निकाली गई है जिसमें पदों की संख्या 1010 रखी गई है। कुल पदों की संख्या 1010 है।
वेतन: [वेतनमान] :
Freshers – (class 10th पास) ₹ 6000/- Freshers –(class 12th पास) ₹ 7000/-
Ex-ITI–National or State certificate holder ₹ 7000/- हर महीने का स्टाइपेंड रखा गया है।
शैक्षिक योग्यता:
आईसीएफ चेन्नई अप्रेंटिस भर्ती के लिए 10वीं में 50 परसेंट अंक के साथ पास होना आवश्यक है एवं 12 में विज्ञान या गणित कोई एक विषय होना आवश्यक है। और अगर आपने आईटीआई भी किया है तो भी आप आवेदन कर सकते हैं।आपके पास सम्बंधित ट्रेड में आईटीआई का प्रमाण पत्र होना आवश्यक है।
Railway ICF Chennai apprentice Job requirement आयु सीमा:
आईसीएफ चेन्नई अप्रेंटिस भर्ती के लिए आयु की सीमा 15 वर्ष से 24 वर्ष रखी गई है भारतीय नियम 2024 के अनुसार आज में छूट रखी गई है जिसके लिए आप ऑफीशियल नोटिफिकेशन अवश्य पढ़ें।
- न्यूनतम आयु – 15 बर्ष
- अधिकतम आयु – 24 वर्ष
आवेदन की तिथि: [तारीख]
रेलवे आईसीएल चेन्नई अप्रेंटिस भर्ती के लिए 22 मई 2024 से आवेदन प्रारंभ हो चुके हैं जिसकी अंतिम तिथि 21 जून 2024 रखी गई है एवं शुल्क भुगतान की तिथि भी 21 जून 2024 रखी गई है।
आवेदन शुल्क :
इस भर्ती के लिए आवेदन शुल्क ₹100 रखा गया है एवं एससी-एसटी-पीएच और सभी वर्ग महिलाओं के लिए कोई फीस नहीं रखी गई है।
चयन प्रक्रिया:
मेरिट व परीक्षा जल्द ही रखी जाएगी।
संपर्क जानकारी:
अगर आपका कोई सवाल है तो आप https://pb.icf.gov.in/act/contactus.php पर जाकर संपर्क कर सकते है |
आवेदन प्रक्रिया:
आवेदन की प्रक्रिया ऑनलाइन रहेगी
सबसे पहले आपको आईसीएफ ट्रेड की ऑफिशल वेबसाइट पर आ जाना है यहां पर आपको अपना फॉर्म फिल करना है एवं मांगी गई जानकारी को सही-सही भरना है उसके बाद आवश्यक दस्तावेज को स्कैन करके अपलोड करना है उसके बाद निर्धारित शुल्क का भुगतान आपको ऑनलाइन के माध्यम से करना होगा उसके बाद आप अपना एप्लीकेशन प्रिंट करके सुरक्षित रख ले।
आवेदन यहां से करें – यहाँ से
आफीशियल नोटिफिकेशन – यहाँ देखे
नोट:
इस भर्ती में मांगी गई सभी जानकारी को सही-सही एवं एक बार चेक करके अवश्य भरे तथा सभी आवश्यक डॉक्यूमेंट अपलोड करें अगर आप अपने से फॉर्म नहीं भर सकते तो किसी कंप्यूटर की दुकान पर जाकर फॉर्म को अप्लाई कर सकते हैं और आवेदन करने के बाद एप्लीकेशन की रसीद अवश्य प्राप्त करें।