रेल कौशल विकास योजना जिसमे आप रेलवे द्वारा ट्रेनिंग प्राप्त करके रेलवे का सर्टिफिकेट प्राप्त कर सकते है | दोस्तों लोगों को रोजगार देने के सरकार द्वारा कई योजनाए चलायी जा रही है जिसमे युवाओ के ट्रेनिंग मुहैया कराई जा रही है ऐसी ही एक योजना है जिसका नाम है rail kaushal vikas yojana जो भारतीय रेल द्वारा चलाया जा रहा है जिसमे युवाओ को ट्रेनिंग दी जाती है और ट्रेनिंग कम्पलीट करने के बाद आप को एक सर्टिफिकेट भी दिया जाता है | जो आपको नौकरी पाने में बहुत मदद करेगा | जिसे आप कहीं भी इस्तेमाल कर सकते हैं एवं स्वरोजगार भी अपना खुद का स्थापित कर सकते हैं।
दोस्तों आज हमारे प्रदेश में ही नहीं बल्कि पुरे देश में युवा बेरोजगारी से जूझ रहे है | ऐसे में लोगों को रोजगार देने के सरकार द्वारा कई योजनाए चलायी जा रही है | जिसमे युवाओ के ट्रेनिंग मुहैया कराई जा रही है ऐसी ही एक योजना है जिसका नाम है रेल कौसल विकाश योजना दोस्तों अगर आप इस योजना बारे में पहली बार सुन रहे है तो इस पोस्ट को सुरु से लेकर अंत तक पड़े मुझे पूरी उम्मीद है की यह जानकारी आपके बहुत काम आएगी इस योजना में भारतीय रेल युवाओ को ट्रेनिंग प्रदान करेगा और ट्रेनिंग करने के बाद आपको रेलवे द्वारा सर्टिफिकेट भी दिया जायेगा जो आपके बहुत काम आएगा |
पोस्ट का नाम | rail kaushal vikas yojana |
योजना का नाम | रेल कौसल विकास योजना |
किसके द्वारा शुरू की गयी | भारत सरकार द्वारा |
योजना का उद्देश्य | युवाओ को ट्रेनिंग प्रदान करना |
लाभार्थी | भारत के युवा |
ऑफिसियल वेबसाइट | railkvy.indianrailways.gov.in |
रेल कौशल विकास योजना क्या है
रेल कौशल विकास योजना एक बहुत ही महत्वपूर्ण योजना है जो सरकार द्वारा चलाई जा रही है जिसमें युवाओं को निशुल्क ट्रेनिंग प्रदान करना है एवं देश में रोजगार को कम करना है इस योजना के तहत युवा को रेलवे द्वारा 18 दिन की ट्रेनिंग प्रदान की जाती है।
rail kaushal vikas yojana विकास योजना के मुख्य उद्देश्य
rail kaushal vikas yojana का प्रमुख उद्देश्य युवाओ को ट्रेनिंग प्रदान करना है | जिससे युवाओ को रोजगार प्राप्त करने में आसानी हो | इस योजना मे युवाओ को ट्रेनिंग दिया जायेगा जिसे करने के बाद रेलवे द्वारा सर्टिफिकेट भी जायेगा | इस योजना में 50.000 युवाओ को ट्रेनिंग प्रदान किया जायेगा |
rail kaushal vikas yojana के लाभ
रेल कौशल विकास योजना के बहुत सारे लाभ हैं
- भारत सरकार द्वारा रेल कौशल विकास योजना का शुभारंभ किया गया है।
- यह योजना भारत सरकार के द्वारा शुरू की गयी है|
- इस योजना में बिल्कुन फ्री में ट्रेनिंग दिया जायेगा |
- ट्रेनिंग पूरी करने के बाद एक सर्टिफिकेट भी प्रदान किया जायेगा |
- यह सर्टिफिकट रोजगार पाने में बहुत मदद करेगा |
- इस कोर्स को करने के बाद युवा अपना स्वरोजगार स्थापित कर सकता है।
- रेल कौशल विकास योजना की अवधि 100 घंटे की रखी गई है।
- रेल कौशल विकास योजना के तहत 50000 युवाओं को प्रशिक्षण दिया जाएगा।
- इस प्रशिक्षण को करने के बाद युवा आत्मनिर्भर बन पाएगा।
rail kaushal vikas yojana की फीस
दोस्तों इस ट्रेनिंग में कोई भी फीस नहीं ली जाती यह बिल्कुन फ्री होता है लेकिन आपको अपने रहने खाने की व्यवस्ता खुद ही करना होगा | सरकार द्वारा बिल्कुल निशुल्क रेल कौशल विकास योजना है इसमें युवा को बिल्कुल निशुल्क 18 दिन का प्रशिक्षण दिया जाएगा प्रशिक्षण के बाद एक प्रमाणित सर्टिफिकेट भी दिया जाएगा।
rail kaushal vikas yojana ट्रेनिंग कहा है
दोस्तों rail kaushal vikas yojana पुरे भारत में चल रही है और इसके ट्रेनिंग सेण्टर भी बहुत जगह बनाये गए है मध्यप्रदेश में भी इसके सेंटर बनाये गए है
- DIVISIONAL TRAINING CENTER/MECHANICAL(BTC) ITARSI, BHOPAL DIVISION, WCR, Hoshangabad, Madhya Pradesh, 461111
- DIVISIONAL TRAINING CENTRE, ELECTRIC LOCO SHED, ITARSI, WCR, Hoshangabad, Madhya Pradesh, 461111
- DIVISIONAL TRAINING CENTRE / MECHANICAL (DIESEL), ITARSI DIVSION, WCR, Hoshangabad, Madhya Pradesh, 461115
- MECHANICAL ENGINEERING TRAINING CENTRE(BTC/C&W/NKJ), JBP DIVISION, WCR, Katni, Madhya Pradesh, 483501
- MECHANICAL ENGINEERING TRAINING CENTRE, KATNI , WCR, Katni, Madhya Pradesh, 483501
- REGIONAL RAILWAY WELDING INSTITUTE, BPL COACH REHAB WORKSHOP, WCR, Bhopal, Madhya Pradesh, 462010
रेल कौशल विकास योजना में कराई जाने वाली ट्रेड
- Computer Basics
- Concreting
- Electrical
- Electronics & Instrumentation
- Fitters
- Instrument Mechanic (Electrical & Electronic)
- AC Mechanic
- Bar Bending
- Basics of IT, S&T in Indian Railway
- Refrigeration & AC T
- echnician Mechatronics
- Track laying
- Welding
- Carpenter
- Communication Network & Surveillance System (CNSS)
- Machinist
आवेदन करने के लिए योग्यता
- आवेदक भारत का निवासी होना चाहिए
- आवेदक की आयु 18 वर्ष से 35 वर्ष होनी चाहिए
- आवेदक को 10 वीं पास होना चाहिए
सलेक्शन कैसे होगा rail kaushal vikas yojana
इस योजना में सलेक्शन मेरिट के बेस पर होगा इसमें 10 के मेरिट वेस से होगा अगर आप के 10 वीं में 60 % से ऊपर है तो आप इसमें ट्रेनिंग कर सकते है
rail kaushal vikas yojana आवेदन करने के लिए डॉक्यूमेंट
- 10 वीं की मार्गशीट
- फोटो
- आधार कार्ड
- मोबाइल नंबर
- जीमेल आईडी
- समग्र
- एफिडेविट
- मेडिकल सर्टिफिकेट
- और सभी आवश्यक डॉक्यूमेंट अपने पास रखे
एफिडेविट और मेडिकल सर्टिफिकेट आप चाहे तो कुछ दिन पहले ही बनवा कर रख सकते हैं जैसे आपको योजना में जल्दी से जल्दी लाभ लेने में आसानी हो सकती है।
आवेदन कैसे करे
- इसके लिए आप इस योजना के ऑफिसियल वेबसाइट पर जा कर आवेदन कर सकते है
- सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट ओपन करे
- इसके बाद apply ऑप्सशन पर क्लिक करे|
- इसके आपको शाइन अप पर क्लिक करे |
- इसके बाद फ्रॉर्म ओपन हो जायेगा यहाँ अपना नाम मोबाइल नंबर आधार नंबर जीमेल और पासवर्ड डाले
- इसके बाद साइन अप पर क्लिक करे |
- इसके बाद लॉगिन पर क्लिक करे और पूछी गयी जानकारी भरे |
- इसके बाद डॉक्यूमेंट अपलोड करे |
- और सम्मिट पर क्लिक करे |
रेल कौशल विकास योजना प्रशिक्षण कोर्स में अप्लाई कैसे करें
- प्रशिक्षण कोर्स में अप्लाई करने के लिए सबसे पहले ऑफिसर वेबसाइट पर आ जाना है
- इसके बाद अप्लाई के बटन पर क्लिक करना है
- और नोटिफिकेशन नंबर को सेलेक्ट करना है अपना राज्य डालना है और आप जिस इंस्टिट्यूट में प्रशिक्षण लेना चाहते हैं उसे आपको सेलेक्ट करना है यहां पर आपके राज्य में जितने भी इंस्टिट्यूट है सभी के नाम यहां पर आ जाएगा।
- इसके बाद आपको रजिस्टर्ड में प्रशिक्षण लेना उसे सेलेक्ट करना है और अप्लाई के बटन पर क्लिक करके अप्लाई कर देना है।
- अब 10 से 15 दिन बाद आपकी जीमेल आईडी पर सिलेक्शन के लिए मेल आएगा और आपके मैसेज में भी बताया जाएगा।
- अब आपको सभी जरूरी दस्तावेज लेकर इंस्टिट्यूट में अपना एडमिशन करवा लेना है और आप ट्रेनिंग प्राप्त कर सकते हैं।
निष्कर्ष
दोस्तों मैं आशा करता हूं कि आपको rail kaushal vikas yojana के बारे में संपूर्ण जानकारी प्राप्त हो जाएगी होगी दोस्तों यह योजना बहुत ही महत्वपूर्ण योजना है इसमें आप जरूर से कर लीजिएगा यह योजना रेलवे की तरफ से चलाई जा रही है तो हो सकता है आने वाले समय में इस योजना का सर्टिफिकेट आपके बहुत काम आए और रेलवे इसमें साथ बोनस अंक भी देने लग जाए। धन्यवाद
रेल कौशल विकास योजना FaQ
रेल कौशल विकास योजना क्या है ?
यह योजना भारतीय रेलवे द्वारा चलाई जा रही है जिसमें भारत की युवाओं को 18 दिन का प्रशिक्षण दिया जा रहा है|
रेल कौशल विकास योजना की फीस ?
rail kaushal vikas yojana के लिए कोई भी फीस निर्धारित नहीं की गई है यह योजना बिल्कुल भी निशुल्क है।
रेल कौशल विकास योजना में आवेदन कैसे करें ?
रेल कौशल विकास में आवेदन करने के लिए आप इसकी ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं |
रेल कौशल विकास योजना के कोर्स ?
Computer Basics,Concreting,Electrical,Electronics & Instrumentation,Fitters ,Instrument Mechanic,AC Mechanic,Bar Bending ,Basics of IT, S&T in Indian Railway,Refrigeration & AC,echnician Mechatronics ,Track laying ,Welding ,Carpenter,Communication Network & Surveillance System (CNSS) ,Machinist
रेल कौशल विकास योजना में ट्रेनिंग की समय सीमा ?
rail kaushal vikas yojana की समय सीमा 18 दिन की रखी गई है।